राष्ट्र की रक्षा के लिए बजरंग दल ने लिया संकल्प

   दिनांक 27 अगस्त दिन रविवार को पूरी मोहल्ला गोदाम स्थित सांई डेयरी दाउनगर (दाउदनगर) में श्री दीपक दयाल जी के नेतृत्व में बजरंग दल  की बैठक की गई जिसका संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक विक्रम कुमाऱ सिन्हा ने किया  मुख्य वक्ता प्रान्त सह-संयोजक वीरेंद्र कुमार  ने बैठक को संम्बोधित करते हुये हिन्दू युवाओं से राष्ट्र की रक्षा हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए बजरंग दल से जुड़ने के लिये आह्वान किया  और साथ ही देश के वर्तमान स्थितियों पर चर्चा करते हुये कहा कि  देश की सीमा खतरे में है और देश की रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और बजरंग दल का उद्देश्य राष्ट्र का रक्षा करना  है। आज जितना इस देश को खतरा पाकिस्तान से   है उससे कहीं  ज्यादा  भारत को खतरा चीन से भी है । देश  का बहुत बड़ा आर्थिक व्यापर चीन के साथ होता है चीन की अर्थव्यवस्था भारत पर बहुत निर्भर है चीन को वार्निंग देने की दृष्टिकोण से  बजरंग दल का प्रस्ताविक 1 सितम्बर 2017 को पूरे देश में चाइना द्वारा निर्मित चाइनीज वस्तुवों को होली जलाने का आंदोलन को सफल बनाने के लिये दाउनगर  में भी चाइनीज वस्तुओं का होली जलाने का निर्णय लिया  है और राष्ट्र की रक्षा के लिए बजरंग दल ने संकल्प  लिया इस अवसर पर जिला सहसंयोजक सिद्धेश्वर पासवान, औरंगाबाद नगर संयोजक अमरदीप चौधरी,नीरज पांडे, श्याम कुमार पाठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कॉलेज अध्यक्ष आर्य  अमर केशरी, राजीव रंजन गहलौत, शंकर दयाल, सोनू बाबा, दीपक चंद्रवंसी,नीरज पाण्डेय, विकास कुमार, रंजन चौधरी, राहुल शर्मा, संजय पाण्डेय,संजय मिश्रा ,अजय कुमार , विकास पाठक, पवन कुमार, सुजीत कुमार, विक्की गहलौत के साथ बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.