दाउदनगर पुराना शहर वार्ड संख्या 5 के माली टोला निवासी 18 वर्षीय युवक देवेंद्र कुमार उर्फ बबलू की सोन नदी में डूबने से मौत पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने गहरा शोक जताया है।उन्होंने मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से आता है।वह अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।वहीं जाप के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और परिवार के साथ मेरी संवेदना है।यह परिवार अत्यंत गरीब है और इस परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा देने एवं हरसंभव सरकारी सहायता देने की मांग वे सरकार व प्रशासन से करते हैं।
