दाउदनगर थाना परिसर में बकरीद व जीतीया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ अनीस अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 2 सितंबर को बकरीद है और दाउदनगर में जीतीया पर्व 7 से 14 सितंबर तक मनाया जाएगा।आपसी प्रेम व भाइचारा के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहारों को मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।हाफीज खुर्शीद आलम द्वारा बताया गया कि बकरीद के नमाज के समय निर्धारण की जानकारी शुक्रवार को होगी।पुराना शहर स्थित ईदगाह एवं सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।एसडीपीओ संजय कुमार ने लोगों से प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी चिंहित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगी।किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना पुलिस को दें,तत्काल कार्रवाई की जाएगी।जीतीया पर्व पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जाने या अनजाने कोई भी ऐसा कार्य न करें,जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।शराबबंदी में प्रशासन को सहयोग करें और मादक पदार्थों का सेवन किये पकड़े जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि जीतीया को लेकर एक बैठक संबंधित पूजा कमिटियों एवं नकल अभिनय प्रतियोगिता समितियों के साथ की जाएगी। स्थानीय दूकानदारों द्वारा छोटा सिक्का नहीं लिए जाने का मामला भी उठाया गया,जिस पर एसडीपीओ ने कहा कि जो दूकानदार छोटा सिक्का नहीं लेगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-इस बैठक में बीडीओ अशोक प्रसाद, दाउदनगर उतरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय,नप के उपमुख्य पार्षद रहे कौशलेंद्र कुमार सिंह,चौरी मुखिया अनील चंद्रवंशी,कनाप मुखिया विजय कुमार,महावर मुखिया अशोक कुमार वर्मा,भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी,पूर्व मुखिया जगदीश नारायण सिंह,वार्ड पार्षद रहे संजय प्रसाद,बसंत कुमार,जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु,जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव,पवन पटेल,प्रीतम सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
