विजन संकल्प संस्था द्वारा रविवार को आयोजित बिहार पुलिस टेस्ट सीरीज प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ी रही।विजन द्वारा प्रत्येक रविवार को अपने दाउदनगर,औरंगाबाद व पचरुखिया ब्रांच स्थित केंद्रों पर निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है,जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में प्रतिभागियों का मदद करना है।इस रविवार को बिहार पुलिस टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया,जिसमें 438 प्रतिभागियों ने भाग लिया।निदेशक अरविंद कुमार धीरज ने बताया कि इससे बिहार पुलिस के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में प्रतिभागियों को मदद मिल रही है।इस सीरीज में अभी छह टेस्ट और होनेवाले हैं।
