दाउदनगर राष्ट्रीय इंटर स्कूल में टोला सेवकों एवं तालमी मरकज के स्वयंसेवकों की एक बैठक विनोद रिखियासन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में पांच महीने के बकाया मानदेय पर चर्चा करते हुए संजय कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है।सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है।सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर मानदेय भुगतान नहीं होने पर आंदोलन के लाए बाध्य हो जाएंगे।बाढ़ पीड़ीतों के सहायतार्थ राशि भेजने का निर्णय लेते हुए कहा गया कि सभी सदस्य 50-50 रुपये का सहयोग करेगें।इस मौके पर कोषाध्यक्ष कृष्णा चौधरी,सचिव संतोष कुमार,कमलेश कुमार,हरिचरण चौधरी,द्वारिका रजक,चंदन कुमार,पिंटु राम आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।