दिवंगत अवकाशप्राप्त शिक्षक सह भाजपा नेता सूरज पांडेय के घर पहुंचकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।दिवंगत सूरज पांडेय के छोटे पुत्र रवि कुमार पांडेय समेत अन्य परिजनों को उन्होंने सांतवना प्रदान किया।केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ माह पूर्व मुलाकात के दौरान दिवंगत सूरज पांडेय ने जे पी आंदोलन में दिए गये अपने योगदानों के बारे में बताया था।वे मृदुल स्वभाव के धनी थे।इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू,रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मेहता,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह,ब्रजेंद्र कुमार,सुनील कुमार,भाजपा नगर अध्यक्ष शंभु कुमार,श्याम पाठक,सुनील पाठक,रामजी मालाकार आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।सबों ने उनके मृदुल स्वभाव की चर्चा करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला करता था।
