पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
पशु स्वास्थ्य पखवारा के तहत नगर परिषद दाउदनगर क्षेत्र में पशुओं का एच.एस एवं बी क्यू निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सी ओ विनोद सिंह, पशु चिक्तिसा पदाधिकारी डॉ. मोइन एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा.विष्णुशंकर ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की गयी।बताया गया कि इस पखवारे में अधिक से अधिक जानवरो को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।करीब दस वर्षों से लगातार निजी भैक्सीनेटर पशुओं का टीकाकरण कार्य करते आ रहा है। इस मौके पर अरसद आलम, राजू रंजन वर्मा,नंद किशोर शर्मा,विनय रामविनय सिंह, अमरजीत यादव,देवराज पासवान,मुकेश यादव,रामाकांत पासवान आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे.