पिछले कई दिनों से भीषण बाढ़ की तबाही झेल रहे बिहार के 15 जिलों के लिए औरंगाबाद से भी राहत के बढ़े है ।औरंगबाद जिले से भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और धनराशि ,औरंगाबाद के भाजपा कार्यालय से रवाना किया।सामग्री से लदे वाहन को बीजेपी जिलाध्यक्ष् दशरथ मेहता एवम भाजयुमो जिलाध्यक्ष् मंजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पहले जिलाध्यक्ष् मंजीत सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो ने भीक्षाटन कर राशि और सामग्री जमा की थी, जिसमे जिलेवासियों और प्रखंड वासियो ने भाजयुमो को सहयोग प्रदान किया था।भाजयुमो ने सामग्री से लदे वहां को पटना बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना किया है जहाँ से राहत सामग्री सम्बंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों स्थानों तक पहुचाया जायेगा।भाजयुमो के इस प्रयास का सराहना करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष् दशरथ मेहता ने कहा कि युवाओं के इस प्रयास से बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुचाई जा रही है जो बहुत सराहनीय कदम है।मंजीत सिंह ने सहयोग के लिए भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिना सहयोग के ये कार्य आसान नहीं था आज कार्यकर्ताओ के रात दिन के मेहनत के कारण ही हम बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री पहुचाने में सफल हुए है।मंजीत सिंह ने खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत सिंह के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुखिया जी ने जिस तरह से भाजयुमो को सहयोग किया है ये दर्शाता है सुजीत सिंह सभी वर्ग के लोगो के बारे में सोचते है और उनके मदद के लिए हमेशा ततपर रहते है जिसके लिए भाजयुमो उनका आभारी है।रवाना की गई गाड़ी के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष् मंजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम भी पटना जा रही है, जो प्रदेश नेतृत्व को भिक्षाटन की गई राशि सौपेंगे
इसमें उपाध्यक्ष प्रकाश उर्फ़ गप्पू, जिलामंत्री विवेकानंद मिश्र,महामंत्री जयशंकर शर्मा जिला प्रवक्ता विशाल सिंह ,अख्तर इमाम,कोशाध्यक्ष मनोज सिंह,कुश सिंह,अंशु सिंह ,,अभिमन्यु, विकेश शामिल है ।
