संतोष अमन की रिपोर्ट:-
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार की देर शाम पचरुखिया में शहीद देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुखिया के मूर्ति अनावरण समारोह में दाउदनगर के नीलकोठी निवासी महादलित कार्यकर्ता संजय राम को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया और पार्टी में कार्य करने का न्योता दिया।संजय राम उनसे मिलकर काफी प्रसन्न हुये और कहा कि लालू प्रसाद ही हम महादलित,दलित,पिछड़ा ,अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक के नेता हैं।मैं सामाजिक न्याय की मजबूती धरनिर्पेक्षता की मजबूती एवं राजद संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूँगा।संजय राम के पार्टी में शामिल होने पर ओबरा विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ,नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद प्रदेश महासचिव कुणाल प्रताप,युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार ,युवा राजद ज़िला अध्यक्ष युसूफ आज़ाद अंसारी,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह सिंह,ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,जफरुलहसन अंसारी , राजकुमार यादव, लालबहादुर प्रजापति ,कृष्णा यादव आदि नेताओ ने बधाई दिया है और कहा है कि इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी काफी मजबूत होगी।