संतोष अमन की रिपोर्ट:-
लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालयविहीन घरों में शौचालय निर्माण करने एवं खुले में शौच से मुक्ति हेतू पदाधिकारियों की टीम द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।वैसे तो यह अभियान सभी पंचायतों में चल रहा है,लेकिन इस प्रखंड में तरारी,अंकोढ़ा,तरार व करमा पंचायत पर अधिकारी विशेष फोकस कर रहें हैं।अहले सुबह ही पदाधिकारियों की टीम किसी गांव में पहुंच जा रही है ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है।अधिकारियों की टीम में बीडीओ अशोक प्रसाद,सीओ विनोद सिंह,मनरेगा पी ओ शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डा.मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।बीडीओ ने बताया कि बुधवार की सुबह उनलोगो ने अंकोढ़ा पंचायत के नीमा गांव में पहुंचकर जागरुकता अभियान चलाया।कुछ निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संस्थान में आवश्यक रुप से शौचालय निर्माण करा लेने का निर्देश दिया गया।