
सरस्वती विद्या मंदिर कुचा गली में देवदत्त पाठक के आवास पर चाणक्य युवा संघ द्वारा आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री सुनील दुबे ने की । बैठक में दाउदनगर प्रखंड नही बल्कि पूरे जिले के सुप्रसिद्ध विद्वान, शिक्षाविद स्व सूरज पाण्डेय के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिनका निधन दो दिन पूर्व अपने पैतृक निवास स्थान महाबीर चबूतरा में हो गया था। चाणक्य युवा संघ द्वारा दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।संघ के संरक्षक तथा भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विन तिवारी ने कहा कि उनके निधन से समाज ने एक कुशल मार्गदर्शक खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नही है। श्री तिवारी ने बताया कि वह जिस समय शिक्षक के पद पर थे उस समय उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य किया। उन्होंने सन1977 से संघ व जनसंघ पार्टी से जुड़े रहे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने संघ के जिला एवं प्रखंड के विभिन्न पदों को सुशोभित किया और लोगों की समस्याओं का निदान किया।यही कारण रहा कि उन्हें समाज के सभी वर्गों में लोकप्रियता हासिल हुई। श्री तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय पाण्डेय के निधन उनके लिए ब्यक्तिगत क्षति है क्योकि 2001 में पार्टी के पहली बार अध्यक्ष बनवाने में उनका अहम योगदान था। आजतक मैं उनके मार्गदर्शन में पार्टी का सेवा करते आया हूँ । स्वर्गीय पाण्डेय एक ओजस्वी वक्ता भी थें किसी भी बिंदु पर उनका भाषण तर्कसंगत और मूल्यवान होता था। इस शोकसभा में गोह के पं.स.स भोला यादव, सिकंदर कुमार, भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्रा, चाणक्य युवा संघ के मीडिया प्रभारी प्रशांत इंद्रा गुरु, सचिव धीरज पाठक, उप मिडिया प्रभारी धीरज मिश्रा, प्रेम पाठक,रवि मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।