
कांस्यकारपंचायत समिति नकल अभिनय प्रतियोगिता मंच की बैठक कसेरा टोली शिव मंदिर के प्रांगण में धीरज कुमार कसेरा के अध्यक्षता में आयोजन किया गया ।
जिसमे विचार विर्मश किया गया कि पिछले साल की तुलना में इस बार जितिया पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा दाउदनगर में हो रहे जितिया पर्व को बढ़ावा देने के लिये इस बार नकल अभिनय प्रतियोगिता का मंच भव्य और आकर्षक पुरस्कार का वितरण करने का निर्णय लिया गया
इस वर्ष दाउदनगर शहरवासियो से मंच अपील किया जायेगा है की शहर में हो रहे जितिया पर्व में सभी कलाकारों का मान – सम्मान और हौशला बढ़ाये ताकि हमारी जितिया पर्व का पूरे देश मे नाम हो और हमारी जितिया पर्व को राजकीय सम्मान मिल सके ।
इस बैठक में जितेंद्र कुमार ,विनोद ,गुड्डू ,श्रवण ,धीरज गुप्ता ,राजकुमार,सूरज ,अमरनाथ ,अजय ,दिनेश ,मुकेश,संतोष ,रौशन ,पिन्टू उपस्थित रहे ।