संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर थानाक्षेत्र के उमेर बिगहा गांव में बिजली चोरी का एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार द्वारा उमेर बिगहा निवासी बबन राम को आरोपित बनाते हुए एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है।प्राथमीकी में कहा गया है कि आरोपित द्वारा अपने घरेलू परिसर में एल टी लाइन में टोका फंसाकर बिजली उपयोग किया जा रहा था।प्राथमीकी के अनुसार,आरोपित पर 2580 रुपया जुर्माना लगाया गया है।