समाजिक न्याय की लड़ाई में शहीद हुए थे छोटू मुखिया:  लालू प्रसाद यादव

 संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                     

राजद के राष्टीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज  मंगलवार(22 अगस्त)को दिवंगत देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुखिया की पूण्य तिथि पर पचरुखिया धमनी में आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया ।

श्री यादव ने कहा कि दिवंगत छोटु मुखिया की पत्नी यह जिद बनाई हुई थी कि जब भी प्रतिमा का अनावरण करेंगें तो लालु यादव ही करेंगे।इनके प्यार और और स्नेह मुझे यहाँ तक खींच लाया और आज मैं इस विकट मौसम में भी आपके साथ हूँ और हर समय साथ रहूंगा ।छोटू मुखिया राजद के कर्मठ कार्यकर्ता थे,जिनकी नृशंस हत्या29 मार्च 2012 को गोली मारकर हत्यारों ने कर दी थी।सामाजिक न्याय की लड़ाई में  शहीद हुए ऐसे लोगो को मान सम्मान देने से शोषित वर्ग में ताकत उत्पन्न होता है।इनकी पूण्य तिथि पर हमेशा आता रहूंगा  ये हमारे अच्छे सहयोगी एवं मेहनती कार्यकर्ता थे।

इसके बाद उन्होंने नितीश पर हमला बोलते हुये कहा की नितीश पलटू राम हैं देहात में एक कहावत है ए गो छौड़ी बुलाकी जाने देखे ओने हुलकी कभी इधर कभी उधर होते रहते हैं ।जनता का दिया जनादेश को अपमानित किया है ।उन्होंने सभी से 27 अगस्त की देश बचाओ भाजपा भगाओ महा रैली में आने का निमन्त्रण दिया।

तेज़ बारिश होने के वजह से  पथरौल हाई स्कूल के मैदान में  महती जनसभा को रद्द करना पड़ा।

तेज बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के जोश में कोई फर्क नही पड़ा । जगह जगह रास्ते में राजद सुप्रीमो की भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कोलेश यादव ,पूर्व मंत्री कांति सिंह,जीप अध्यक्ष नीतू सिंह,ओबरा विधायक विरन्द्र सिंहा,अरवल विधायक रविन्द्र सिंह,पूर्व जिला पार्षद रूपा पासवान,पंचायत समिति हसपुरा के किरण यदुवेंद्र,सुनीता वर्मा एवं काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.