आज दिनांक 22 अगस्त 2017 को दाउदनगर के भखरूआँ मोड़ पर युवा राजद के द्वारा आदरणीय लालू प्रसाद यादव का पचरुखिया जाने के क्रम में जबरदस्त स्वागत किया गया। तय समय से लेट आने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नही हुआ। अपने नेता को देखने के लिए भीड़ समय का परवाह किये बगैर वहीं ठहरी रही।
मौके पे युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, राजद के जिला सचिव मो० फजलू रहमान, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, युवा राजद के प्रखण्ड प्रवक्ता सुनील कुमार, युवा राजद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष पंचायत समीति प्रतिनिधि रबिन्द्र यादव, मुखिया धर्मेंद्र यादव, मुखिया राकेश ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष जगरनाथ यादव, पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, युवा राजद प्रखण्ड महासचिव राहुल कुमार, पिंटू यादव, संजीत यादव, सुजीत यादव, सागर गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सफ़दर हयात, लक्ष्मण पासवान व अन्य हजारों की संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे।

