संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर शहर के महावीर चबूतरा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं भाजपा नेता 85 वर्षीय सूरज पांडेय का निधन हो गया।वे करीब तीन महीने से बीमार चल रहे थे और सोमवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।वे अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।उनके छोटे पुत्र रवि कुमार पांडेय ने बताया कि वे कई वर्षों तक दाउदनगर के मध्य विद्यालय मौलाबाग में पदस्थापित रहे थे और उन्होंने गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय डंडवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में सक्रीय थे।वे भाजपा के साथ साथ आर एस एस से भी जुड़े हुए थे और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के आजीवन सदस्य भी थे।उनके निधन की सूचना फैलते ही शोक की लहर दौड़ गयी।काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया।उनका अंतिम संस्कार दाउदनगर के सोनतटीय क्षेत्र में किया गया।