आज मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक ) के जिला कमेटी की बैठक कर्पूरी विचार मंच में हुई। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बिलेंद्र यादव ने की। बैठक उत्तर कोयल परियोजना पर हो रहे सियासत और संगठनात्मक विस्तार पर आयोजित थी। संचालन जिला प्रवक्ता उमेश यादव ने किया। राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना को अमलीजामा पहुंचाने में सामाजिक संगठनों व सियासतदानों की सामूहिक जिम्मेवारी है। हालांकि लंबित पड़ी इस योजना को दो साल पहले मगध के मसीहा बन मधेपुरा सांसद पप्पू यादव नहर से लेकर संसद तक लगातार सवाल उठाते रहे। प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर यादव ने कहा कि विकास में सियायत नहीं होनी चाहिये। पप्पू यादव ने उत्तर कोयल परियोजना के लिये पदयात्रा किया, उसके बाद ही जिले में सियायतदानों की नींद खुली। तब सियासत शुरू हुई। क्या सियासत करने वाले लोग पहली बार जनप्रतिनिधि चुने गये हैं? इसके पहले क्यों नहीं उत्तर कोयल परियोजना समेत अन्य जन सरोकार पर सवाल उठाया गया? आखिर मगध की मुस्कान लौटाने के लिये लगातार पप्पू यादव ही क्यों संसद मेॆ जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का इकलौता सांसद पप्पू यादव हैं जिनको जन सरोकार के लिये लगातार तीसरी बार संसद ने सर्वोच्च सम्मान दिया। देश के सांसदों पर एशिया पोस्ट के सर्वे ने पप्पू यादव को सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना है। उन्होंने कहा कि संगठन का विकास व विस्तार नेता के चरित्र से होता है। एक तरफ लुटेरे व जातिवादी नेताओं की बाढ़ है तो दूसरी ओर, मगध के सूरत बदलने वाले पप्पू यादव। उन्होंने दावे के साथ कहा मगध के बंजर हो रहे खेतों को सिंचित करने और व्यवस्था की कोख से उपजे बेरोजगारों की सूरत बदलने के लिये बराबर चिंतित रहने वाले जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 42 वर्षों से लंबित बहुप्रतिक्षित उत्तर कोयल परियोजना को धरातल पर उतारने के लिये अप्रैल, 2015 में जिले के अंबा प्रखंड से लेकर गया तक करीब 110 किलोमीटर पदयात्रा किया था। उसके बाद 20 अप्रैल, 2015 को शून्य काल में माननीय सांसद पप्पू यादव ने उत्तर कोयल परियोजना से जुड़े मामले पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया था। उस दौरान संसद में जोरदार बहस हुई थी। फिर भी सरकार नहीं जागी तो पप्पू यादव ने 13 अगस्त, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर अनुरोध किया और कहा कि उत्तर कोयल परियोजना घोर नक्सल इलाके में है और इसको पूरा होने से मगध में फैले नक्सलवाद पर लगाम लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखित अपने पत्र में कहा कि इसको पूरा होने से करीब एक लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा। इसके बाद 11 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की बैठक हुई। बैठक में ही तय हो गया कि कूटकू डैम के डूब क्षेत्र में पलामू टाइगर रिजर्व आने से मामला लंबित रहा। दूसरी बार 22 दिसंबर, 2016 को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव व मुखिया संजय यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की जरूरत है। सुसज्जित ताकत और एकता ही पार्टी को उच्चाई पर ले जाती है। मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष व जिला पार्षद माथुर सिंह भोक्ता ने कहा कि सांसद सुशील सिंह के जन विरोधी चेहरा को बेनकाब करने के लिये जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जागरण करेंगे। छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय यादव उर्फ गोलू यादव ने कहा कि कमाता है धोती वाला और खाता है टोपी वाला। यही कहावत को चरितार्थ कर रहे सांसद सुशील सिंह। जिला महासचिव सूरजदेव यादव ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना को जमीन पर उतारने के लिये चिलचिलाती धूप में पप्पू यादव अंबा से लेकर गया तक पदयात्रा कर बिहार व भारत सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जबकि इसका श्रेय ऐसा व्यक्ति ले रहा है जो कभी जन सरोकार के नाम पर एसी रूम से बाहर नहीं आया। उन्होंने कहा कि झूठा श्रेय लेने वाले नकली सियासतदानों को अभियान चलाकर बेनकाब करेगी । बैठक को युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष अभिजीत टोनी, कार्यालय सचिव रामजनम यादव, छात्र जिला अध्यक्ष बीजेंद्र यादव, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार, अरूण कुमार, लल्लू सिंह, पप्पू कुमार, रामपुकार गुप्ता, रमेश सिंह, अशोक यादव आदिि उपस्थित थे।
