राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 22 अगस्त 2017 को दाउदनगर भखरूआं मोड़ स्थित तिवारी मुहल्ला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सोनू कुमार जिसका उम्र सोलह साल है। जो भोजपुर जिला के चौरी थाना अन्तर्गत अंधारी गांव के निवासी है। उसके पिता का नाम बैजू प्रसाद सोनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्ष से सोनू यहां किराये के मकान में अपने भाई बुधन के साथ रहता था।दोनों ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते थे। जानकारी के मुताबिक आज सुबह राम निवास तिवारी के किराये के मकान में सोनू को अपने बड़े भाई से कुछ रुपयों को लेकर कहा-सुनी हुई थी। इस कहा-सुनी के बाद उसका बड़ा भाई फेरीदारी के लिए बाहर चला गया, जिसके बाद यह घटना घटी।
घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार शाह एवं ब्रजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची तथा कमरा के छत के हुक के सहारे झूल रहे शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक का पिता और सौतेली माँ भी यहीं एक अलग किराये के मकान में रहा करते हैं।

