राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
एक प्रेस बयान जारी कर जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू ने दाऊदनगर नगर पंचायत में सामान खरीदारी की जाँच कर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि जाँच से पता चलेगा कि कौन सही है और कौन गलत । उन्होंने कहा की
दाऊदनगर शहर की जनता को भी आशा होगी कि हमारे क्षेत्र के वार्ड पार्षद जो जीतकर जाते है,वे हमारे लिए कितने अच्छे हैं।साथ ही नगर पंचायत द्वारा के टेंडर की भी जाँच होनी चाहिए, जिससे नगर पंचायत की आम जनता को भी मालूम हो कि कितना काम हुआ और कितने काम अधूरा पड़ा है।उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा है कि जो सच्चाई है.यह जाँचके बाद ही पता चलेगा और साथ में शौचालय की भी जाँच कर सारे तथ्यों को जनता के सामने लाने का प्रयास करना चाहिए । दाऊदनगर शहर में चलंत शौचालय भी बहुत कम है।
