
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को रा. म. वि. मंजुरखा में स्क्रीनींग टूल एवं रेफरल कार्ड से 6 से 13 वर्षों तक के बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। सदर अस्पताल औरंगाबाद के मोबाइल हेल्थ टीम के चार सदस्यीय टीम ने विद्यालय में उपस्थित 34 बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की। जांच में जन्म के समय के दोष, एनीमिया, बिटामिन की कमी, सूजन, गलगण्ड, विकार, मध्यवर्णशोथ, दांतो की अवस्था, त्वचा की दशा, हृदय रोग, क्षय रोग, नि:शक्तता, किशोरावस्था संबंधी रोग, मानसिक मंदता, नेत्र, नाक, कान, न्यूरो मोटर विकार, मासिक धर्म संबंधी रोग, मूत्र उत्सर्जन रोग तथा शारीरिक विकास संबंधी रोग शामिल थे। जानकारी के मुताबिक राज्य स्वास्थ समिति बिहार सरकार के आदेशानुसार यह एक नियमित जांच है।
जाँचोपरान्त बच्चों को हेल्थ कार्ड दिया गया। जांच के दौरान छ: बच्चे किसी न किसी रोग से पीड़ित मिले, जिसे सदर अस्पताल औरंगाबाद में नि:शुल्क इलाज के लिए भेजा जाना है। औरंगाबाद में डी ई आई सी (डिस्ट्रीक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर) बच्चों को जांच के लिए कार्य कर रही है। मोबाइल हेल्थ टीम के सदस्यों में अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, गीता कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अभय कुमार सिंह उपस्थित थें।