दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिनोरिया के पास ऑटो पलटने से उस पर सवार छह लोग जख्मी हो गये।जख्मी होनेवालों में ओबरा थानाक्षेत्र के अतरौली निवासी 50 वर्षीया लक्षमीनीया देवी,ओबरा के ही रसूलबाग निवासी 24 वर्षीय इबरार आलम ,गोह प्रखंड के जिंदापुर निवासी 60 वर्षीय मो.मकसुद व गोह प्रखंड के मीरपुर निवासी 49 वर्षीय मुस्तकीम खलीफा को प्राथमिक उपचार के बाद दाउदनगर पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।गोह के ही मीरपुर निवासी नबी आलम व ओबरा के अतरौली निवासी मंडल राम का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो ओबरा की ओर से दाउदनगर की ओर आ रही थी और किसी ट्रक के चकमा से असंतुलित होकर पलट गयी,जिससे ऑटो पर सवार लोग जख्मी हो गये।
