आज दिनांक 21/ 08 / 17 को साक्षर भारत मिशन दाउदनगर के तहत प्रेरक एवं टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वंसेवको द्वारा प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार के बाढ पिडितो के सहायतार्थ दाउदनगर के सड़कों पर घुम – घुम कर चन्दा ईक्कठा किया गया ।बताया गया की सहायता राशि देने वालो में दो अंजाना शख्स जिन्होंने 2000 और 500 रूपया का राशि दान किया उन्हे बहुत – बहुत अभार प्रकट किया गया ।कुल 17100 रूपया इक्कठा हूआ ।जिसमे 1 रूपया का 618 , 2रू0 का सिक्का 601, 5 रू0 का सिक्का 339 और 10 रू0 का सिक्का 209, पाच का नोट 11, 10 का नोट 409 , 20 का नोट 75 , 50 का नोट 31, 100 का नोट 18, 500 का नोट 1, 2000 का नोट 1 है । इस कार्यक्रम मे लेखा समन्वयक राजपति राम, सतीश कुमार, संजय गांधी, सत्येंद्र चौधरी, चंदन कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, किशोरी चौधरी, ओमप्रकाश, विनोद रिखियासन, धीरेन्द्र सिंह, भाष्कर कुमार, संजय ठाकुर, अवधेश राम, कृष्ण चौधरी, मेराज आलम, सीता, पिंकी, सहित अन्य टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक तथा प्रेरक सामिल हुए ।
