दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ( वी सी एस आर एम) में राज्य सरकार के 7 निश्चय आर्थिक हल युवाओ को बल कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम में अध्यन उपरान्त छात्र शाहबूब आलम को लैपटॉप का वितरण किया गया।गौरतलब हो कि 15 जुलाई को ही बिहार के 40 कुशल छात्रों को ये प्रदत किया गया था।संस्था के निदेशक रौशन कुमार सिंह ,कोऑर्डिनेटर आलोक टंडन ने बताया कि राज्य सरकार सरकार के सात निश्चय में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम के दायरे को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कौशल विकास केंद्रों के कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सरकारी नौकरी में मान्यता मिलेगी। राज्य सरकार के इस योजना का लाभ समाज के हर तबके के छात्र छात्राओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अब तक विज़ार्ड टेक से करीब 280 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले चुके हैं जबकि 120 से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।उन्होंने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण को ले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।ज्ञात श्रोतो के आधार पर सरकार कौशल युवाओ को टेबलेट मुहैया कराएगी।कुशल युवा कार्यक्रम अबतक 284 प्रखंड मुख्यालयों में संचालित है।अभी तक 1.70 लाख युवाओ को पूरे बिहार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाज़ार के मांग के अनुरूप युवाओ को ट्रेंड करने के लिये पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।प्रशिक्षणप्राप्त युवाओ को जीएसटी के सॉफ्टवेयर का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।कुशल युवा कार्यक्रम के तहत केवाईपी लर्नर ऐप जारी किया गया है।ऐप सिर्फ उन्हीं युवकों के स्मार्ट फोन पर काम करेगा, जिन्हें विभाग द्वारा यूजर ने
