संतोष अमन की रिपोर्ट:-
रालोसपा के दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया।रविवार को लक्ष्मी भवन में जिलाधय्क्ष टुल्लू रावत ने गोह प्रखंड के लिए जीतेंद्र कुमार, हसपुरा प्रखंड के लिए इन्द्रदेव दास और दाउदनगर नगर अध्यक्ष पद के लिए रामाशंकर चौधरी को अम्नोनित किया है।उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि बैठक में रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ़ बबलू, नगर अध्यक्ष विकास कुमार, मो.सुलतान कुरैशी, हिमांशु राज, नन्द किशोर सिंह, शम्भू चौधरी, अरविंद कुमार, जय प्रजापति व शम्भू नाथ उपस्थित रहे।