स्वास्थ लाभ के लिए होगा रोगमारक अनुष्ठान 

    दिनांक 20-08-2017 दिन रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, दाउदनगर(रजि.) की बैठक दाउदनगर थाना के समीप स्थित बाबा जिन्दनाथ मंदिर के प्रांगण में महासभा के दाउदनगर अध्यक्ष सेवानिवृत्त लिपिक उमेशचन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महासभा, दाउदनगर के स्थापना काल से आजीवन सदस्य एवं मार्गदर्शक रहे सूरज पांडेय जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए रोगमारक अनुष्ठान को आयोजित करने की व्यवस्था करने को लेकर चर्चा करना था। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सूरज पांडेय जी के बीमारी को लेकर चिंता प्रकट की। एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की। सभी ने कहा कि श्री पांडेय अपने समाज और देश के प्रति सेवा की भावना रखने वाले व्यक्ति हैं, उनका जल्द से जल्द स्वस्थ होना आवश्यक है। वे अपनी सक्रियता से हमेशा पूरे समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। उनके मार्गदर्शन में ही महासभा लगातार आयोजनों को सफल बनाती रही है। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए  दिनांक 21-08-2017 दिन सोमवार को रोगमारक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। एवं उनकी बीमारी को दूर करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी।बैठक के बाद सभी लोगों ने सूरज पांडेय जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की ।ज्ञातव्य हो कि सूरज पांडेय दाउदनगर शहर के एक जाने- माने चेहरे हैं। उन्होंने शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए विभिन संगठनो के माध्यम से हमेशा प्रयास करने का कार्य किया है।

इस अवसर पर रघुवंशमणि पांडेय, अश्विनी पाठक,सर्वानन्द पांडेय,बृजवल्लभ शर्मा,अवधेश उपाध्याय, सुखनारायन तिवारी, परमहंस तिवारी, मधुसूदन पांडेय,अक्षयवर चौबे, सचिव संतोष कुमार दुबे, उप-सचिव अनुज कुमार पांडेय, रविरंजन मिश्रा,निकेत पांडेय,निशा पांडेय, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.