एसडीओ अनीस अख्तर ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल भर के सी ओ,बीडीओ व थानाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि यदि छोटी से छोटी घटना भी संज्ञान में आती है तो तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें।भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सभी बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष बाइक से गश्ती कराएं।थाना स्तर पर नये सिरे से शांति समिति का गठन करना है।समाज के वैसे तत्व जो अशांति फैलाना चाहते हैं,उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें।ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ दं.प्र.स.की धारा 107 व 110 के तहत कार्रवाई करें।आवश्यकता पड़ने पर ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा सकती है।बैठक में मुख्य रुप से विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी।एसडीपीओ संजय कुमार ने भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में हसपुरा प्रखंड प्रमुख संजय मंडल,पूर्व प्रमुख आरीफ रिजवी व पूर्व मुखिया विजय अकेला के साथ नरसंद मामले पर चर्चा की गयी।इस मौके पर दाउदनगर के पुलिस इंसपेक्टर रवींद्र प्रसाद,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,सीओ विनोद सिंह,बीडीओ अशोक प्रसाद,ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र,सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार,हसपुरा सीओ राजेश कुमार,हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,गोह सी ओ अवधेश कुमार नेपाली,थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंहा,देवकुंड थानाध्यक्ष पवन कुमार,उपहारा थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत दाउदनगर अनुमंडल के अन्य थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
