
दाउदनगर सिंचाई विभाग आई बी में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में राजद के ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा एवं अरवल विधायक रविन्द्र सिंह ने कहा की
राजद के राष्टीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार(22 अगस्त)को दिवंगत देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुखिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके बाद पथरौल हाई स्कूल के मैदान में एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे।छोटू मुखिया राजद के कर्मठ कार्यकर्ता थे,जिनकी नृशंस हत्या29 मार्च 2012 को गोली मारकर हत्यारों ने कर दी थी।सामाजिक न्याय की लड़ाई में शहीद हुए ऐसे लोगो को मान सम्मान देने से शोषित वर्ग में ताकत उत्पन्न होता है।अरवल विधायक ने कहा कि सामाजिक समरसता व एकता बनाए रखने एवं भाजपा भगाओ,देश बचाओ महारैली को सफल बनाने में इस कार्यक्रम से बल मिलेग।अरवल विधायक ने कुशवाहा समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध, ज्योतिराव फूले, पेरियार से लेकर जगदेव प्रसाद तक आपका इतिहास सम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने का रहा है। अपने इतिहास को याद रखते हुए वैसी ताकतो से सावधान रहें जो साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर आपके ताकत को कमजोर करना चाहते हैं। कन्धा से कन्धा मिलाकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए गरीबों दलितों शोषितों, अकालियतों के पक्ष में खड़ा होने का काम करें। कुछ लोग भ्रम फैलाकर गलत रास्ते पर ले जाना चाहते हैं । उनका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें। ओबरा विधायक ने कहा कि छोटू मुखिया हत्याकांड के खिलाफ जनाक्रोश उमड़ पड़ा था और 2 मई 2012 को जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय के लोगों द्वारा जनाक्रोश प्रकट किया गया था।जनांदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति अपनायी गयी थी।वे(श्री सिंहा)95 दिनों तक जेल में रहे थे।इस प्रतिमा अनावरण के माध्यम से समाज के तमाम दलित,महादलित,पिछड़ा,अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से 27 अगस्त की महारैली में शामिल होने की अपील भी की जाएगी।राजद के राष्टीय अध्यक्ष आम जनता को नीतीश कुमार द्वारा किये गए जनादेश का अपमान के संबंध में बताएगें और एक समतामूलक समाज बनाने का संदेश देगें।वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सांगठनिक एकजुटता के माध्यम से सांप्रदियिक ताकतों का मुकाबला करने का संकल्प लेगें।इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज,संतन सिंह भी मौजूद रहे।