आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओबरा इकाई की बैठक नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम चंदा एवं बभनडीहा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की सदस्यता अभियान पूरे जिले में जोर शोर से चल रहा है जिसमें सभी प्रखंडों के पंचायतों तक प्रत्येक इंटर स्कूल तक छात्रों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा पुरे प्रखण्ड में लगभग 2000 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्षय रखा गया है साथ ही शिक्षा से जुड़े समस्याओं से अवगत होते हुए छात्रों की समस्याओं को जानने का प्रयास भी किया जा रहा है।इसके बाद छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और 21 पेड लगाये व पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प लिया गया।नगर मंत्री पुस्कर ने बाताया की अभाविप ओबरा की टीमं सुदुर गाव में भी छात्रो की समस्या पर काम कर रही है और चन्दा में अभाविप कार्यकरता अमित और विवेक का काम सहरानिय है इस अवसर पर संभू मोनु सोनु अमित विवेक रानी पूजा निधी इतीयादी उपस्थित थे
