राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
एक तरफ हमारा देश स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुंदरता व स्वच्छता की उम्मीद लगाए हुए है वहीँ दूसरी ओर हमारा शहर दाऊदनगर कचड़ों की अम्बार से शर्मशार है।
भखरुआं चौक के पास डीभाईडर को वहां के लोग कूड़ा-दान समझ कर डिभाईडर पर ही कूड़े के ढेर लगा रहें हैं। आये दिन वहाँ कूड़े का अम्बार लगते जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आसपास के लोग बेख़बर हैं। केवल सरकार को अभियान चलाने से कुछ नहीं होने वाला जब तक के आम-नागरिक का सहयोग न मिले।
NH-139 के चौड़ीकरण के पश्चात भखरुआँ चौक का पुनर्निर्माण किया गया था तब वहां की सुन्दरता देखने लायक थी, लेकिन अब फैलती गंदगी से नज़ारा वो नहीं रहा। कचड़ों से निपटारा का अब तक कोई समाधान न होने से लोग विवश हैं, आख़िर फेंके तो कहाँ फेंके कोई व्यवस्था हो तब न। प्रशासन को थोड़ी शख्ती बरतने की जरुरत है, मुखिया, और जिम्मेवार नगरवासियों को चाहिए के कचड़ों से निपटारा का कोई समाधान निकालें। शहर में जगह-जगह पर कूड़ा-दान रखवाकर इसकी नियमित रूप से साफ-सफाई करवाये। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हम सभी का कर्तव्य है। इससे हमारा समाज और शहर दोनों स्वच्छ और सुन्दर होगा।
