22 अगस्त दिन मंगलवार को राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव का आगमन पचरुखिया में होने जा रहा है जहां दिवंगत छोटू मुखिया के प्रतिमा का अनावरण करंगे।
उनकी आगमन की जानकारी युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने दिया और कहा की श्री लालू प्रसाद गरीबो के मसीहा हैं एवं समाजिक न्याय के नायक हैं वे समाजिक कार्य में आगे रहते हैं।