चोटी कटवा कीड़ा मैकी को मंगलवार की रात्रि सेवा निवृत शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद ने मार गिराया ।इस कीड़ा का शक्ल बिल्कुल इंटरनेट पर वायरल हो रही कीड़ा मैकी जैसा दिख रहा था। शिक्षक के अनुसार उक्त भयानक कीड़ा को उनके मकान के पहला तल्ला पर सबसे पहले उनकी बेटी ने देखा।यह कीड़ा अन्य कीड़ो के अपेक्षा काफी डरावना और बड़ा भी दिख रहा था।शिक्षक के बगलगीर बीएड की छात्रा तमन्ना ने बताया कि इंटरनेट पर मैकी कीड़ा से सम्बंधित वायरल हो रही खबर से इसका मिलान किया गया तो यह ठीक वैसा ही लगा जैसे वायरल हो रही खबर में फोटो छापी गई है।उसने बताया कि वायरल हो रही खबर के अनुसार यह कीड़ा या तो पेड़ का छाल खाता है या फिर बाल खाता है।तमन्ना ने बताया कि इसी भय और संदेह में उक्त कीड़ा पर नजर पड़ते ही उसे मार दिया गया।रात्री 11 बजे के आस पास इस कीड़े को देखे जाने के बाद इसे मारने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी।
आखिर क्यों खाता है ये कीड़ा बाल?
क्या है बचने का उपाय ?पढ़े अगले खबर में
सिर्फ दाउदनगर.इन पर
