भाकपा माले के दिवंगत नेता जीतन सिंह की तीसरी एवं सिंदुआर के पूर्व मुखिया जीतन सिंह की 10वीं बरसी पर इनके पैतृक गांव एकौनी में भाकपा माले द्वारा श्रद्धांजली दी गई एवं एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया।इन दिवंगत नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन पार्टी के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमेन रामजतन शर्मा ने किया। झंडोतोलन अर वरिष्ठ माले सदस्य को पांचू सिंह ने किया संकल्प सभा की शुरुआत की,जिसकी अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य नागेन्द्र सिंह ने की। आर. एन. ठाकुर,अनवर हुसैन,कार्यकारी जिला सचिव मुनारिक राम,कमला प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने कहा कि जीतन एवम मितन सिंह अत्यंत ईमानदार,साहसी व पार्टी के प्रति समर्पित नेता व कार्यकर्ता थे। भूमिहीन परिवार के होने के बावजूद भी जीवन पर्यंत पार्टी को सजाने सवारने एवं प्रगति करने में अहम भूमिका निभाई थी।इस मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव मदन प्रजापति,टाउन सचिव बिरजू चौधरी,कामता यादव,ललन यादव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
