दाऊदनगर का ख़ास त्योहार जिउतिया को लेकर स्थानीय बुद्धिजीवी गण पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयत्नशील हैं। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक उपेन्द्र कश्यप सूबे के युवा कला व संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से मिलने का इरादा कर पटना गए। जिउतिया लोकोत्सव को बिहार सरकार द्वारा राजकीय उत्सव का दर्जा दिलाने के लिए उपेन्द्र कश्यप ने गोह विधान सभा के विधायक मनोज शर्मा के साथ कला व संस्कृति विभाग के अपर सचिव श्री आनंद से मुलाक़ात किया।
श्री कश्यप ने मुलाक़ात को बेहद सार्थक बताया। कला व संस्कृति मंत्री बाढ़ पीड़ितों के दौरे पर निकले हुए थे अतः उनसे मुलाक़ात नहीं हो पाई। बैठक में सचिव श्री आनंद ने कहा कि जिउतिया तो बिहार में हर जगह होता है, दाऊदनगर की जिउतिया के बारे में बताते हुए श्री कश्यप ने कहा कि इस तरह का लोक उत्सव अन्यत्र(अन्य और कहीं) नहीं होता। यहाँ लोकयान के सभी चार तत्व यथा लोक कला, लोक संगीत, लोक व्यवहार व लोक विज्ञान सभी की प्रस्तुति प्रचुर मात्रा में होती है। तब उन्होंने रुचि ली। सचिव को जिउतिया पर्व पर आने का न्योता दिया जिसपर उन्होंने स्वीकार कर दाउदनगर आने का प्रयास करने की बात कही।
सचिव के साथ करीब एक घंटा जिउतिया और इसके अलावा देवकुंड महोत्सव को सरकारी दर्जा देने कई धार्मिक स्थलों और दाउदनगर किला के उन्नयन को लेकर भी बात हुई है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष जिउतिया 12, 13 व 14 सितंबर को है जबकि 15 को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
