आज अभावीप ओबरा की इकाई के द्रारा नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में सुरखी हाई स्कूल और ओबरा हाई स्कूल मे 15पेड़ लगाया गया और पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया गया ।इस बारे मे पुष्कर ने बताया की आज मानव अपने लालच मे पर्यावरण से खेलवार कर रहा है जिसके मानव जीवन के अस्तीव पर हि ख़तरा बढ़ गया है अतः समय आ गया है की हमे पेड़ों कॊ बचाना होगा ।सुरखी हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानधयाप्क श्री यौद्र कुमार ने बताया की अभावीप ओबरा की टीम लगातार पेड़ लगा रही है ताकि ओबरा का पर्यावरण अच्छा रहे इनके द्रारा किया गया प्रयास सहरानीय है इनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।नगर सह मंत्री मो. साकिब ने बताया की अभावीप का लक्ष्य है 2000 पेड़ लगाने का अभी तक अभाविप ने अभी तक 500 से भी ज्यादा पेड़ लगा दिया है इस अवसर पर शिक्षक सत्येन्द्र कुमार शक्ति कुमार मुन्ना ,राजेश पिंटू शम्भू , रंजन राजू सत्यवान ऋषिकेश कुमार इत्यादि छात्र उपस्थित थे
