दाउदनगर प्रखंड के तरारी पंचायत में अहले सुबह से ही खुले में शौच से मुक्ति दिलाने एवं पंचायत व् गांवों को ओडीएफ बनाने के लिये पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पहले चरण में तरारी पंचायत पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
मनेरगा के पीओ शेलद्र कुमार सिंह एवं बिडिओ अशोक प्रसाद अहले सुबह ही गावँ में पहुंच जा रहे हैं।
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय भी इनके साथ रहकर दिशा निर्देश दे रहे हैं।इन पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है और खुले में शौच करने से होनेवाली बीमारीयों के बारे में बताया जा रहा है।लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की जा रही है।हांलाकि कुछ ग्रामीण बालू नहीं मिलने की बात भी कह रहे हैं।पदाधिकारियों का फोकस इस बात पर भी है कि जिन लोगों के घर में शौचालय बना हुआ है,वे अपने घर में बने शौचालय में ही जाएं और जिनके घरों में शौचालय नहीं बना है,वे शौचालय बनवाएं।बीडीओ एवं पी ओ ने बताया कि इस अभियान में ग्रामीणों का सहयोग भी मिल रहा है धीरे धीरे वे जागरुक हो रहे हैं।बीडीओ ने कहा कि कुछ आवासीय सुविधावाले निजी स्कूलों के बच्चे और कुछ निजी क्लिनिकों में भर्ती मरीजों के परिजन खुले में शौच करते देखे जा रहे हैं,ऐसे प्राइवेट स्कूलों व निजी क्लिनिकों को चिंहित किया जा रहा है।ऐसे संस्थान शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द करा लें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
