आज ओबरा में अभावीप ओबरा की इकाई के नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में अभावीप ओबरा की टीम ने ओबरा बाजार में घूम घूम कर चंदा संग्रह किया और लोगों से चंदा देने की अपील की इस बारे में नगर मंत्री पुष्कर ने बताया की अभी उत्तरी बिहार के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है वहाँ लगभग 70लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है अतः अभावीप जनता से चंदा ,कपडा ,अनाज संग्रह कर वहाँ केम्प लगा कर लोगों की ज़रूरत की चीजो की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।अभावीप पूरे बिहार मे दो दिवसीय चंदा संग्रह अभियान चला रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों कॊ मदद किया जा सके
अभावीप की इस पहल का ओबरा से लोगों ने स्वागत किया और अधिक से अधिक लोग इसमे सहयोग करने मे इच्छुक दिखे इस अवसर पर अमन रंजन ,पिंटू राजेश अमित मनीष सोनू इत्यादि कार्यकर्ताओं ने चंदा संग्रह किया

