20 अगस्त को आयोजित होनेवाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा स्थगित 

संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                      

बिहार  सरकार शिक्षा विभाग जन  शिक्षा के निदेशक डॉ विनोदनन्द झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता) ,मुख्य कार्यक्रम समन्वयक( साक्षर भारत) एवं सभी राज्य संसाधन समूह के सदस्य  को ज्ञापांक 2027 प्रतिलिपि द्वारा दिनाक 20.08.17 को आयोजित होनेवाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को स्थगित करने के संबंध् में सूचित किया की पुरे बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रो में जन जीवन अस्त -व्यस्त है और लोग कष्ट में हैं।इन परिस्थितयो को आकलन करते हुये एवं   जिलो , प्रखण्डों से दूरभाष पर प्राप्त सुचना के आधार पर 20 अगस्त को आयोजित होनेवाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा स्थगित की जाती है।परीक्षा की वैकल्पिक तिथि जल्द ही सभी को अवगत कराई जायेगी। 

 9 अगस्त से प्रारंभ मोहन से महात्मा कठपुतली शो की पर्दशनि भी सभी जिलो में तत्काल स्थगित करने की सुचना दी गई।

इस संबंध् में भी संशोधित कैलडर जल्द ही सभी जिलो को भेजा जायेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.