आज दिनांक 16 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष श्री कौलेश्वर यादव द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के जिला सचिव के पद पर मो० फजलुर रहमान को मनोनीत किया गया।
श्री रहमान ने कहा के मैं वादा करता हूँ माननीय अध्यक्ष श्री कौलेश्वर यादव महोदय से जो उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है। मैं इस भरोसे को कायम रखूंगा और संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारी से हमेशा काम करूंगा। राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद, लालू -राबड़ी जिंदाबाद, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद!
इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सरोज देवी, श्री शंकर यादव, श्री सुबोध, श्री मुरारी सोनी, यूसुफ आज़ाद, श्री संजय यादव, श्री रमेश यादव, श्री अरुण कुमार, एहसानुल हक अंसारी व अन्य उपस्थित थे।
