जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी है जवाबदेही :      ब्रजकिशोर बिंद

बिहार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पटना जाने के क्रम में दाउदनगर के रामनगर में जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी के आवास पर रुके ।

एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की
सूबे के सभी जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा,जहां बने हुए हैं,वहां चहारदीवारी करायी जाएगी,उनकी चहारदीवारी के लिए संबंधित जिलों के डीएम को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।जिन जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास नहीं हैं,वहां सरकारी जमीन मिलने पर या नहीं मिलने की स्थिति में निजी जमीन खरीदकर सरकार कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण कराएगी और उसमें विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विकास के द्योतक हैं।बिहार में सरकार बदलने के साथ ही आम जनता की अपेक्षाएं अधिक बढ़ी हैं और उन उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जवाबदेही है।बेटियों को अवश्य शिक्षित बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अभिभावक अपने बेटा- बेटी को शिक्षित बनाएं।बच्चे हमारे देश की बुनियाद हैं। 

मंत्री श्री बिंद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है।सत्ता से हटने के बाद राजद के लोग बौखला गये हैं और वे कुछ भी करने को तैयार हैं,जिसकी मैं कड़ी भर्त्सना करता हूं।मंत्री के साथ मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने भी सुशील मोदी पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि बौखलाहट में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा किया गया है।

जिले के विकास को मिलेगी गति-प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही वे जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिले के विकास को गति मिलेगी,लंबित कार्यों को शुरु व अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा।हम धरातल पर कार्य देखना चाहते हैं।

पुल निर्माण पर दीखायी गंभीरता-स्थानीय पत्रकारों ने जब उनका ध्यान पिछले वर्ष हुई ओबरा प्रखंड के खुदवां थानाक्षेत्र के कलेन नाव हादसे और वहां पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की जरुरत के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मैं इसे गंभीरतापूर्वक ले रहा हूं और पुल निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी।

दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के संबंध में मंत्री श्री बिंद ने कहा कि डीएम के साथ औपचारिक बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है।जिले में जितने भी मुख्य अस्पताल हैं,उन पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।इस संबंध में वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी बात करेंगे।*

इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी,विवेकानंद मिश्र,सरयू सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी,जीतेंद्र नारायण सिंह,विजय पासवान,विनोद सिंह,कुंदन कुमार उर्फ मुन्ना यादव,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.