पिंटू आर्या की रिपोर्ट:-
स्वतन्त्रता दिवस- 2017 के अवसर पर महात्मा फुले नगर में आयोजित शहीद प्रमोद सिंह मेमोरियल फुटबॉल मैच आयोजन इमामवाड़ा मैदान पर खेला गया।तरारी बनाम दाउदनगर के बीच मुकाबला हुआ,बेहद ही रोमांचक मैच में दाउदनगर ने बाज़ी मार ली।
दोनों टीम अंत तक एक दूसरे के विरुद्ध गोल नही कर सकी अंत में पेनाल्टी शार्ट से फैसला निकाला गया।
पूर्व पार्षद बसन्त कुमार ने कहा
शहीद प्रमोद कुमार सिंह दाउदनगर के पुराना शहर फुले नगर निवासी थे जिन्होंने देश के लिये अपना शहादत 09.04.2001को दिया था ।उन्ही के नाम से हर साल फ़ुटबॉल मैच कराया जाता है।
विजेता एवं उप विजेता को समाज सेवी मनोज कुमार एवं बसन्त कुमार ने ट्रॉफी प्रदान की।
इस मौके पर चिंटू मिश्र,अजय पांडेय,मुकेश मिश्र,सुधीर कुमार सिंह,प्रभात छोटू,रामनुजचन्द्र पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।


