खुले में शौच मुक्त हेतु जीविका ने निकाला जागरूकता  अभियान


राहुल कुमार की रिपोर्ट:-

 15 अगस्त 2017 को तरारी पंचायत के अम्बेदकर नगर  से जीविका मित्र चंचला कुमारी एवं अंचला कुमारी के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ 

बिहार अभियान के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । अम्बेदकर नगर के पंचायत भवन से जागरूकता अभियान को सुरु कर कुर्बान बिगहा , मुस्लिमाबाद , गवसगढ और तरारी गाँव तक फेरी किया गया। इस दौरान जीविका सदस्यों ने क़तार बद्ध  होकर नारे लगाते रहे ।

 अपनी इज्जत अपने ही बचाओ , 

हम सब का एक ही नारा , 

साफ सुथरा और शौच मुक्त हो बिहार हमारा ।

बाहर नही है शौच को जाना

शौचालय अपना घर में ही बनवाना ।

 शौचालय है शान हमारी ,

इसे छूमंतर हो जाती है बीमारी ।

One comment on “खुले में शौच मुक्त हेतु जीविका ने निकाला जागरूकता  अभियान
  1. Ravisingh says:

    Itna sab kuch karne ke bad bhi hmara gaaon is bimari se mukt nhi hua aur hum chahte hai ki sahyog karein.agar koi ichhuk ho hmare sath ane ke liye toh hum chahte hai ye abhiyan dubara se shuru karein kewal lokpriyta ke liye nhi blki ise logo ko khule mein shauch se mukt karne ke liye karein.
    Mera contact no hai 9653028621

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.