आज दिनांक – 16 : 8 : 17 को राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको एवं टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक का महापरीक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ ।जिसका उद्धाटन प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – डा संजय कुमार सिंह, के0 आर0 पी0 शशिधर सिंह एवं राष्ट्रीय इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीनानाथ शर्मा तथा राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक – विंध्याचल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यशाला मे 20 अगस्त को होने वाली महापरीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए ।विदित हो कि 20 अगस्त 2017 को होने वाली साक्षरता महापरीक्षा में प्रखण्ड के 5995 नवसाक्षरो को भाग लेने की संभावना है । अतः इनके लिए प्रत्येक पंचायत में एक – एक तथा दाउदनगर शहर में दो , कूल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं ।शहर में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय संख्या – 1 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है पंचायतो में म0वि0 शमशेरनगर, म0वि0 अरई, म0वि0 चौरी, म0वि0 कनाप, संस्कृत विद्यालय गोरडिहा,म0वि0 संसा, म0वि0 पिछली, म0वि0 महावर, म0वि0 अंछा, म0वि0 बेलवां, म0वि0 करमा, म0वि0 तरारी, अ0म0वि0 तरार, म0वि0 मनार एवं म0वि0 सिंदूआर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । सभी केन्द्रो पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केन्द्राधिक्षक होंगे ।परीक्षा की निगरानी के लिए प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से लेखा समन्वयक राजपति राम प्रत्येक परीक्षा केंद्र का हर घंटे रिपोर्ट लेंगे । प्रखण्ड को तीन जोन में बांट कर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक और के0 आर0 पी0 को फ्लाइंग स्काॅट के रूप में जबाबदेही दी गई है । कार्यशाला में समिक्षा के दौरान जानकारी प्राप्त हूई कि अबतक 5000 नवसाक्षरो के रजिस्ट्रेशन कर लिए गए हैं ।विदित हो की रजिस्ट्रेशन फार्म भरने का काम परीक्षा के दिन भी अंतिम समय तक करने हैं और इस कार्य में सभी प्रेरक, वि0टी0,टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक तन मन से लगे हैं ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को महापरीक्षा के दिन प्रेरक, वि0टी0, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक अपने केन्द्रो पर शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का कोशिश करें ताकि दाउदनगर प्रखण्ड जिला ही नही बिहार में अब्बल आए और नाम रौशन हो।
कार्यशाला में संजय गांधी, सतीश चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, किशोरी चौधरी, चंदन कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश, विनोद रिखियासन, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, रविंद्र कुमार, कमलेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संगीता कुमारी, रिंकी कुमारी, गीता, सीता, ममता, लालती, अमृता, माया, पिंकी, निलु, निर्मला, गुलनाज, गुलिस्तानाज, शमीमा, नुसरत और जरीना सहित अन्य सभी प्रेरक , टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक उपस्थित थे

