आजादी के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “दुर्गा-एक प्रयास अशिक्षा के विरुद्ध” के महात्मा ज्योतिबा फुलेनगर स्थित अध्ययन केंद्र पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के द्वारा अतिपिछड़ा बहुल क्षेत्र की छात्राओं के बीच झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने छात्राओं और वहाँ पर उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक हम बेटियों के साथ भेदभाव को खत्म नहीं करते, उन्हें उचित मंच नहीं प्रदान करते,उनको शिक्षित और मजबूत करने का प्रयास नहीं करते तब तक स्वतन्त्रता आंदोलन में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के सपने के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने इस अवसर पर उन महान बलिदानियों, आजादी के महानायकों को याद किया जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योक्षावर कर दिया था। उपस्थित लोगों से कहा कि आप बेटियों के साथ भेदभाव वाला व्यवहार नहीं करें, उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें क्योंकि शिक्षा ही वह शस्त्र है जिसके द्वारा हम अपनी सभी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। यदि बेटियों की पढ़ाई में कहीं कोई मुश्किल आती है तो स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच उसे दूर करने का प्रयास करेगा, आप केवल मन में बेटियों की शिक्षा के प्रति संकल्प लें। इस अवसर पर दहेज-प्रथा, बाल-विवाह को उन्होंने समाज के लिए अभिशाप बताया, और इन्हें समाप्त करने के लिए कदम उठाने के लिए कहा ताकि एक सशक्त, शिक्षित, और क्रांतिकारियों के सपने के भारत का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर उपस्थित नन्ही-नन्हीं छात्राओं ने अपनी देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। अध्य्यन केंद्र की संचालिका बबिता कुमारी, सावन कुमार, अंगिरा कुमार, हरेराम भगत, सियामुनि देवी, निशा, निकेत,गुंजा,शारदा,छोटी,रूनी,खुशी,श्वेता,नन्दिनी,स्नेहा,पार्वती कुंवर,सुनीता देवी,पिंकी देवी,अंजली प्रिया, अंजनी प्रिया एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी थी, किन्तु सभी छात्राएं एवं उपस्थित अभिभावक भींगते हुए भी डटे रहे। शायद यही शहीदों के प्रति इस स्वतन्त्रता दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि थी।

