
दाऊदनगर अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर झंडोतोलन एवं कार्यक्रम के लिए पूरी तैयरियाँ कर ली गई हैं। कल 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे दाऊदनगर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख़्तर द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। अनीस अख़्तर अभी हाल ही में दाऊदनगर अनुमंडल में अपना कार्यभार सम्भाले हैं और यह उनके लिए दाऊदनगर में पहला झंडोतोलन होगा।
शहर के विभिन्न विद्यालय छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। परेड एवं मार्च पास्ट में बिहार पुलिस के जवान, भारत स्काउट एंड गाइड, विद्या निकेतन, विवेकानंद मिशन स्कूल के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। अपराहन चार बजे परेड ग्राउंड में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अनुमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण से पहले फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिस प्रकार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है वैसा कुछ स्वतंत्रता दिवस पर कुछ देखने को तो नहीं मिलता है,फिर भी आयोजन शानदार रहता है।
प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का समय-परेड ग्राउंड-प्रातः8 बजे,प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तरार-8.15पू.,उपकारा-8.20पू.,सिविल कोर्ट-8.30पू.,अनुमंडल कार्यालय-8.40पू.,अनुमंडल पुलिस कार्यालय-8.45पू.,अवर निबंधन कार्यालय-8.50,अधिवक्ता संघ-9 बजे पू.,प्रखंड कार्यालय-9.10पू.,उपकोषागार कार्यालय-9.20पू.,बाल विकास परियोजना कार्यालय-9.30पू.,सिंचाई कार्यालय-9.40पू.,पथ निर्माण विभाग-9.50पू.,आरक्षी निरीक्षक कार्यालय-9.55पू.,दाउदनगर थाना-10 बजे पू.,राजकीय अस्पताल-10.15पू.,नगर परिषद कार्यालय-10.25पू.,विद्या निकेतन-10.40पू.,नगर भवन-10.45पू.