राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में 64 बच्चों की मौत का जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ को बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि गोरखपुर के वी आर डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 64 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश को दहला दिया है।इन मौतों को महज प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा कहना सही नहीं होगा।आक्सीजन सप्लाई करनेवाली कंपनी को महज 70 लाख रुपये का भुगतान न करने का नतीजा है।योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद चुने गये हैं और यू पी के सी एम हैं।इसकी जवाबदेही स्वीकार करते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारों के लिए प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य व जीवन की चिंता नहीं है।इससे पहले इन 64 बच्चों,आजादी की लड़ाई के शहीदों एवं बाढ़ के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी।इस मौके पर कार्यकारी जिला सचिव मुनारिक राम,प्रखंड सचिव मदन प्रजापति,चंद्रमा पासवान,राजकुमार भगत,कामता यादव,टाउन सचिव बिरजू चौधरी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
