
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यश स्कुल व् किड्स ईडू में रूप सज्जा एवं मेहँदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
जिसमें यश स्कुल से एलिश,शंकर पटेल,मानशी हर्ष,आदित्य राज ने क्रमश प्रथम से पांचवा स्थान पाया।वहीं किड्स से क्युंनि ,ऋषभ,अन्वेशा,रमी राय,एवं प्रियांशु ने क्रमश प्रथम से पांचवां स्थान पाया ।बच्चों द्वारा प्रस्तुती बेहद ही आकर्षक रही।संचलान संस्था के निदेशक शम्भु कुमार ने की।
इस मौके पर विद्यार्थी क्लब के निदेशक चन्दन कुमार एवं संस्था के तमाम बच्चे के साथ साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहें।