सरकार बदलने के साथ ही आम जनता की बढ़ी है उम्मीदें

     दाउदनगर सिंचाई विभाग के आई बी में एनडीए द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री एवं औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की 

सरकार बदलने के साथ ही आम जनता की उम्मीदें भी बढ़ी हैं,वह इसलिए कि केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है।मैं अपनी ओर से विश्वास दिलाता हूं कि विकास योजनाएं धरातल पर दिखेंगी।

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आए श्री बिंद ने कहा कि सभी सरकारी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी और एनडीए कार्यकर्ता योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि राजनीति इस देश की शक्ति है तो जनता इस शक्ति का स्रोत है।किसी भी कार्यकर्ता के लिए पार्टी मां के समान होती है।मैं पहले हाई स्कूल में शिक्षक था,समाजसेवा करने के लिए त्यागपत्र देकर राजनीति में आया।उन्होंने कहा कि वे साइकिल से पूरे बिहार की यात्रा करते हुए पहली बार औरंगाबाद आए थे और यहां से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक गये थे।जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ओबरा से विधानसभा चुनाव में दो बार प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि 2005 में जब बिहार में परिवर्तन हुआ तो उसमें यह विधानसभा क्षेत्र सहभागी नहीं बन सका।आनेवाली पीढ़ी अगर पूछेगी तो क्या जवाब देंगे।चुनाव हारने के बाद भी मैंने क्षेत्र नहीं छोड़ा और विकासात्मक कार्य कराते रहा।जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने निर्माणाधीन सोन पुल का नामकरण शहीद जगतपति कुमार के नाम पर करने की मांग उठाते हुए कहा कि प्रमोद चंद्रवंशी ने पहली बार मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को उठाया था।पुल निर्माण को स्वीकृति दिलाने में जदयू सांसद महाबली सिंह एवं श्री चंद्रवंशी की अहम भूमिका रही।भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने अध्यक्षता व संचालन किया।उपप्रमुख नंद शर्मा, भाजपा नेता सुबोध शर्मा,रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव उर्फ रंजीत,उमानाथ भगत,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,भाजपा के दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी,मुखिया अनील चंद्रवंशी,सिंटु पटेल,दीपक पटेल ,पप्पु गुप्ता ,विवेकानन्द मिश्र प्रमुख रुप से मौजूद थे।इससे पहले जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका भब्य स्वागत किया।उनके स्वागत में एन एच से लेकर आई बी तक जगह जगह तोरण द्वार बनाए गये थे।मतस्यजीवी सहयोग समिति लि.द्वारा रामावतार चौधरी के नेतृत्व में उन्हें अभिनंदन पत्र दिया गया। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.