दाउदनगर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी

संतोष अमन की रिपोर्ट:-                         
           दाउदनगर पुलिस को शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।थानाध्ययक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि उसके पास से मिले तीन बैगों में 200 एम एल के 97 पाउच देशी शराब व 750 एम एल के अंग्रेजी शराब के छह बोतल जब्त किये गये हैं।पुलिस को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि ट्रेफिक पुलिस के स.अ.नि.महेश यादव,सिपाही अवधेश कुमार व अनील सिंह के सहयोग से मिली है।गिरफ्तार शराब कारोबारी प्रदीप कुमार उर्फ गोरख हसपुरा थानाक्षेत्र के इटवा गांव का रहने वाला है।वह तीन बैग में शराब लेकर हसपुरा जानेवाले बस पर सवार हो रहा था।पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशीश करने लगा।ट्रेफिक पुलिस के जवानों ने उसे खदेरकर पकड़ लिया और दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शौकत खां उसे गिरफ्तार कर थाना लाए।पुलिस ने उसका मोबाइल और एक डायरी भी जब्त किया गया है,जिसमें दर्ज नंबरों की जांच पड़ताल की जा रही है।बताया जाता है कि वह कहीं से शराब लेने के बाद दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर ऑटो से उतरा और गया रोड में देवी स्थान के पास हसपुरा जानेवाली बस में सवार हो रहा था,उसी दौरान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है,जिसमें कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।थानाध्यक्ष ने बताया कि 18 फरवरी 2017 को भखरुआं पटना रोड में एक खाना नाश्ता के होटल के उपरवाले कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था,उसमें भी इसका नाम आया था।.   


                           

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.