गुरुवार की देर शाम दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 5 स्थित गुलजारपुर मुहल्ले में कलियुगी बेटे ने अपने पिता की जमकर पीटाई कर दी।
घटना के संबंध में पिता ने अपने पुत्र सरोज कुमार चौधरी के खिलाफ एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी है।प्राथमीकी में कहा गया है कि आरोपित पुत्र ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया।घर में रखा अटैची लेकर भाग गया,जिसमें 20 हजार रुपया नगद व जमीन का कागजात रखा हुआ था।पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। जख्मी पिता चनार्दन चौधरी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया।
