
आज दाउदनगर में मनार क्रिकेट टीम को युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के द्वारा ड्रेस के रूप में टीशर्ट दिया गया। अरुण कुमार ने कहा कि युवा राजद के द्वारा ओबरा और दाउदनगर के क्षेत्रीय क्रिकेट टीम को प्रोत्सहित करने की नीति से ये कार्य कर रही है हमलोगों के नेता तेजश्वी यादव भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। प्रदेश के सभी युवाओं पर उनकी निगाहें रहती है और युवाओं के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते है। मौके पर राजद नगर अध्यछ मुन्ना अजीज जी युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार और संजीत यादव मौजूद रहे।